top of page
अंबे मांँ द्वार खुलवाओ, तेरी पूजा को आया हूँ,
Ambe maa dwar khulwao
अंबे मांँ द्वार खुलवाओ, तेरी पूजा को आया हूँ,
तेरी पूजा को आया हूँ |
नहीं कुछ पास है मेरे, ये टूटा दिल ही लाया हूँ,
ये टूटा दिल ही लाया हूँ
अंबे माँ द्वार खुलवाओ-----
ओ माँ इतना बता क्या है मेरी खता, क्यूँ मुझसे तूँ रुठी,
क्यूँ सूनी है मेरी दुनियाँ, सभी आशायें हैं टूटी,
जरा जख्मों को सहलावो, तेरी पूजा को आया हू
अंबे माँ द्वार खुलवाओ-----
खड़ी है मुँह को फैलाये, उदासी हर तरफ मेरे,
लूटी है हर खुशी मेरी, अंधेरा मुझको है घेरे,
जरा तुम पास आ जावो, तेरी पूजा को आया हूँ,
अंबे माँ द्वार खुलवाओ-----
हुई है आज क्यूँ मेरे लिए, झोली तेरी खाली,
पिला दे मुझको आकर माँ, तेरी ममता भरी प्याली,
ना अब यूँ और तरसावो, तेरी पूजा को आया हूँ,
अंबे माँ द्वार खुलवाओ तेरी पूजा को आया हूँ-------२
श्रेणी:
देवी भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)
