top of page

अगले जन्म में कान्हा बनाना मुझे बंसुरिया

Agle janam mai kanha banana mujhe basuriya

अगले जन्म में कान्हा
बनाना मुझे बंसुरिया
बनाना मुझे बंसुरिया
बनाना मुझे बंसुरिया

तेरी बांसुरी प्राणन प्यारी
होटो बीच दबाना बनाना मुझे बंसुरिया

तेरे सीस पे मुकुट बिराजे
कानो में तेरे कुण्डल साजे
आँखों में तेरे सुरमा साजे
शोभा है अपरम्पार
बनाना मुझे बंसुरिया

गले तेरे में वैजन्ती सोवे
हाथ तेरे में कंगना सोवे
पैरो में घुँगरू खनकावे
दर्शन है अद्बुध निराला
बनाना मुझे बंसुरिया

संग तेरे तो राधा साजे
संग तेरे तो राधा साजे
संग तेरे तो राधा साजे
जोड़ी पे जाऊ बलिहारी
बनाना मुझे बंसुरिया

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page