top of page
अजब रूप धारे शिव जी हमारे
अजब रूप धारे शिव जी हमारे
नाम ले लो शिव का मिटे पाप सारे
अजब रूप धरे शिव जी हमारे
भेद नहीं जाने तेरे खेल न्यारे
अजब रूप धारे शिवजी हमारे
नीले नीले कंठ में रे सर्पों की माला है
अंग में भभूति तन ओढे मृगछाला है
शिवजी की जटा में गंगा पधारे
अजब रूप धारी शिव जी हमारे
कभी-कभी पहन के चले यह रुंड माला है
एक हाथ डमरू और दुसरे में माला है
पिए भंग निशदिन ये भोला हमारे
अजब रूप धारे शिवजी हमारे
माथे पर चंदा भी करता उजाला है
बांटते यह अमृत पिए विष का प्याला है
होते दर्शन उनको जो मन से पुकारे
अजब रुप धारे शिव जी हमारे
नाम ले लो शिव का मिटे पाप सारे
श्रेणी:
शिव जी भजन
स्वर:
कान्ता कनोड़िआ जी
bottom of page
