आओ आओ, ईसर जी बेगा आओ, चंदा संग सूरज लाओ, है गौरा मां तैयार जी थाने पूजन वाल्यां करें मनुहार जी
Aao aao Ishar ji began aao, chanda sang suraj lao
आओ आओ, ईसर जी बेगा आओ,
चंदा संग सूरज लाओ, है गौरा मां तैयार जी
थाने पूजन वाल्यां करें मनुहार जी
सिर पे रखड़ी, कानों में कुंडल, माथे पे बिंदिया सोह रही
होठों पे लाली, गाल गुलाबी, कजरे नैना मन मोह रही,
ओढी चूनर, मुख पर ऐसे, छुप गया चंदा बादल,
आओ आओ ईसर जी बेगा आवो,
घूंघट गोरा को उठाओ, चंदा सा चेहरा निहारो जी,
थाने पूजन वाल्यां करें मनुहार जी,
हाथों में चुडला, और बाजूबंद है, हीरे का कंगन चमक रहा,
हार गले में, कमर कंदोरा, फूलों सा तन-मन महक रहा,
रची है मेहंदी, गौरा क्योंकि, प्यार ईसर संग गहरा,
आओ आओ ईसर जी बेगा आवो,
गौरा हिवड़े से लगाओ, मेहंदी न निरख्यां जाओ जी,#bhajanpotli
थाने पूजन वाल्यां करें मनुहार जी,
रोली मोली काजल मेहंदी, थाल पूजा रो सज रहयो,
हलवा पूड़ी बथुआ को पिण्डो, आकर थे स्वीकार करो,
दोब हाथ में, लेकर पूजे, गौरा की सखियां सारी,
आओ आओ ईसर जी बेगा आवो,
गणगौर संग में मनाओ, आशीषा थां से पावा जी,
श्रेणी:
गणगौर गीत
स्वर:
Sangeeta Aggarwalji
