top of page
आज जन्मे पवन कुमार
Aaj janme Pawan Kumar
आज जन्मे पवन कुमार, नगाड़ा बाज रहा,
सब गाएं मंगलाचार, नगाड़ा बाज रहा
घर घर में खुशियां छाई है, बाजे ढोलक और शहनाई है,
सब झूम रहा संसार, नगाड़ा बाज रहा,
आज जन्में पवन कुमार, नगाड़ा बाज रहा...
सूरज सा मुखड़ा चमक रहा, कानों में कुंडल दमक रहा,
आए पलने में पालनहार, नगाड़ा बाज रहा,
आज जन्में पवन कुमार, नगाड़ा बाज रहा
माँ अंजनी लाड़ लड़ाए है, सब सखियां मंगल गाएं
थारी हो रही जय जयकार, नगाड़ा बाज रहा,
आज जन्में पवन कुमार, नगाड़ा बाज रहा
यह चैत्र मास अलबेला है, मंगल का दिन शुभ बेला है,
सब नजरें रहे उतार, नगाड़ा बाज रहा,
आज जन्में पवन कुमार, नगाड़ा बाज रहा
#bhajan potli
श्रेणी:
हनुमान भजन
स्वर:
Sangeeta Kapur
bottom of page