top of page
आयो सावन का महीना सखी डालो रे झूला
Aayo sawan ka mhina sakhi dalo re jhoola
सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आई
झूलन को आई श्री जी झूलन को आई सखियां संग ले आई श्री राधा रानी झूलन को आई
कृष्ण भी झूले संग में राधा भी झूले देख युगल छवि सावन भी झूले
अंबर घटा घिर आई श्री राधा रानी झूलन को आई
अमवा की डाली शोभा है नयारी
मस्ती में गीत गाऐ ब्रज की नारी
नाच के चुनरी लहराई श्री राधा रानी झूलन को आई
धरती भी झूम रही सखियां भी झूम रही हरी भरी बगिया कलिया भी झूम रही पवन चले पुरवाई श्री राधा रानी झूलन को आई
सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आई
झूलन को आई श्री जी झूलन को आई
सावन की सबको बधाई श्रीराधा रानी झूलन को आई
श्रेणी:
सावन भजन
स्वर:
Anita sobti
bottom of page
