top of page

ऐसा क्या काम किया हमने तेरा

Aisa kya kaam kiya Humne Tera

ऐसा क्या काम किया हमने तेरा
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया
मेरी जिंदगी ही बदल दी तूने
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया

इस जमाने में मै अकेला था
तेरी माया के रंग में खेला था
तेरी माया ना सताये उसको
जिसको अपना तू ने मान लिया
मेरी जिंदगी ही-------------------------

इस जमाने में कौन अपना है
इसे बस वक़्त ही बताता है
वक़्त वक़्त पर तूने मेरा साथ दिया
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया
मेरी हर खुशी ----------------------------

दीन दुखियों का तू सहारा है
डूबती नाव का किनारा है
तेरी एक नज़र जिसपे पड़ जाए
फिर कभी भी उसे रोने ना दिया
मेरी जिंदगी ही ----------------------------

इतना कौन करता है किसी के लिए
जितना तूने कर दिया है मेरे लिए
मेरी हर खुशी का इन्तजाम किया
क्या ज़रा सा मैंने तेरे नाम लिया
मेरी जिंदगी ही------------------------
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया
मेरी जिंदगी ही बदल दी तुमने
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया
मेरी हर खुशी ----------------------

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Dewakar Sharma Brijvasi ji

bottom of page