top of page
ओ नंद दुलारे आजा, तुम्हे भक्त पुकारे आजा
O nand dulare aaja
ओ नंद दुलारे आजा, तुम्हे भक्त पुकारे आजा
तुम हो भक्तो के सखा, ज्ञान गीता का सुना
ओ कुंज बिहारी आजा……….
ओ नंद दुलारे आजा……………
तेरे दर्श बिना हम दुखी हो रहे, हो रहे
झूठ, पाप में हम लीन हो रहे, हो रहे
ऎसी भक्तों की पुकार सुननी होगी बार-बार
ओ श्यामा तू दर्श दिखा जा
ओ नंद दुलारे आजा……………
गउओ की बुरी दशा हो रही, हो रही
तेरी याद में श्यामा रो रही, रो रही
ऎसी बंसी तु बजा, इन्हें दुष्टो से बचा
इनका तु कष्ट मिटा जा
Bhajan potli
ओ नंद दुलारे आजा………..
द्रुपद सुता की लाज बचा, लाज बचा
जो थी सभा में आन गिराई, आन गिराई
उसका चीर बढ़ा, उसकी लाज बचा
ओ नंद दुलारे आजा………
#जन्माष्टमी #कृष्णजन्म.
#Janmashtami #KrishanJanam
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)
bottom of page