top of page

ओ मेरे बांके सनम तुमको मेरी कसम

मेरे बांके सनम तुमको मेरी कसम,
आ गई दर तेरे अब तो परदा हटा,
मेरे बांके सनम तुमको मेरी कसम,
आ गई दर तेरे अब तो परदा हटा,
तेरे किस्से सुने मैने सपने बुने,
अब दिखाओ जरा अपनी बांकी छटा।।

तर्ज – मेरे रश्के क़मर



नैन तिरछे तेरे प्रेम प्याले भरे मिले कैसे नजर,
अब तो परदा हटा मेरे बांके सनम,
तुमको मेरी कसम आ गई दर तेरे,
अब तो परदा हटा।
अब दिखाओ जरा अपनी बांकी छटा।।

याद तुमने किया मेरे बांके पिया,
अब दिखाओ जरा अपनी बांकी छटा,
मेरे बाँके सनम तुमको मेरी कसम,
आ गई दर तेरे अब तो परदा हटा।
अब दिखाओ जरा अपनी बांकी छटा।।

थी अकेली यहाँ जिंदगी में तनहा,
होके सबसे जुदा अब तो परदा हटा,
मेरे बाँके सनम तुमको मेरी कसम,
आ गई दर तेरे अब तो परदा हटा।
अब दिखाओ जरा अपनी बांकी छटा।।

मेरे बांके सनम तुमको मेरी कसम,
आ गई दर तेरे अब तो परदा हटा,
मेरे बाँके सनम तुमको मेरी कसम,
आ गई दर तेरे अब तो परदा हटा,
तेरे किस्से सुने मैने सपने बुने,
अब दिखाओ जरा अपनी बांकी छटा

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

पूनम शर्मा जी एव देवाकर शर्मा जी

bottom of page