top of page

कलयुग के महिषासुर के संहार के लिए

Kaliyuga me Mahishasur k sanhar k liye

कलयुग के महिषासुर के संहार के लिए,
नौ रूप में आ गई मैया संसार के लिए

जब धर्म की हो रही हानि, रावण से बड़े अभिमानी,
तब बन के आ गई दुर्गा, मां अष्टभुजा महारानी,
जो हरण करे सीता का, हो उनके नाश के लिए,
नौ रूप में

कोई बैल पर बैठी मैया, कोई गधे की करे सवारी,#bhajanpotli
कोई ले तलवार है दौड़े, कोई अमृत कलश ले भारी,
शेर पर बैठी मैया, हो ललकार के लिए,
नौ रूप में

कोई शुभं निशुभं को मारे, कोई रक्तबीज संहारे,
कई भर गए खप्पर खाली, मैया लंबी जीभ निकले,
अरे बेटियां बन जाओ काली, हो सम्मान के लिए,
नौ रूप में

श्रेणी:

देवी भजन

स्वर:

Sangeeta Aggarwalji

bottom of page