top of page

काजल टिको लगवाले नून राई करवा ले

Kajal tiko lagwa le

काजल टिको लगवाले नून राई करवा ले
नहीं तो तुझको नजर लग जाएगी
ओ कान्हा तुझको नजर लग जाएगी

सज धज कर आज श्याम तू दूल्हा सो लागे
चंदा सूरज तेरे आगे फीका फीका लागे
थोङा थुतकारा लगवा ले तेल बाती करवाले
नहीं तो तुझे नजर लग जाएगी ओ कान्हा

जरी की पगड़ी पहन जब तू मंद मंद मुस्काए
यह मत पूछ प्रेमियों का हाल कैसा हो जाए
इनके धुली चट वाले थोड़ी मिर्ची पङ वाले
नहीं तो तुझको नजर लग जाएगी ओ कान्हा

सतरंगी है श्याम मेरो सतरंगी है पटको
रूप सुहाना देखकर कान्हा हमको लागे झटको
काला धागा बंध वाले नींबू मिर्ची लटका ले
नहीं तो तुझको नजर लग जाएगी ओ कान्हा

तू जाने हैं भगत यह तेरे एक झलक को तरसे
मौका मिलते ही यह तुझको टुकुर-टुकुर कर निरखे
खुद ने नजरों से बचा ले थोड़ो परदो तू लगवा ले
नहीं तो तुझको नजर लग जाएगी ओ कान्हा

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page