top of page
कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना
Kanha meri saaso pe naam apna likha lena
कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना,
फिर जो जन्म लू मैं मोहे मुरली बना लेना,
कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना,
मेरी यही अर्जी है आगे तेरी मर्जी है,
रंगे जिस रंग राधा उस रंग में रंगा लेना,
मैंने तोहे पलको के पलने झुलाये है,
सँवारे मोहे अपने हाथो में जुला लेना,
फिर जो जन्म लू मैं मोहे मुरली बना लेना,
दिखे तस्वीर तेरी कान्हा मेरी आखियो में,
मुझे मेरी सखियों के तानो से बचा लेना,
जन्मो की ये तृष्णा ऐसे न मिटे गी कृष्णा,
प्रेम से निहार के मोहे अधरों से लगा लेना,
फिर जो जन्म लू मैं मोहे मुरली बना लेना,
मोहे मोह माया की धुप न छू पाए,
प्यारे पीताम्बरी की छाइयाँ में छुपा लेना,
मेनका ने मन मोहन तुझमे रमाया है,
तेरे संग प्रीत लगी अब दुनिया से क्या लेना ,
फिर जो जन्म लू मैं मोहे मुरली बना लेना,
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Sunita Khosla ji
bottom of page