किया बड़ा उपकार मुरली वाले ने
Kiya upkar murli wale ne
किया बड़ा उपकार मुरली वाले ने
नैया लगा दु पार मुरली वाले ने
श्रद्धा से जिस ने फैलाया है दामन
भर दिए भंडार मुरली वाले ने
किया बड़ा उपकार मुरली वाले ने
नैया लगा दी पार मुरली वाले ने
जब जब पीड़ पड़ी भक्तों पर दौड़े दौड़े आए
कभी राम कभी कृष्ण बनकर सबके कष्ट मिटाए
तार दिया संसार मुरली वाले ने
नैया लगा दी पार मुरली वाले ने
किया बड़ा उपकार......
नैया लगा दी पार .......
कभी मथुरा में युद्ध किया कभी ब्रिज में रास रचाया
कभी गोपियां कभी गवाले सबको खेल खिलाया
रचा गीता का सार मुरली वाले ने
अब नैया लगा दी पार मुरली वाले ने
भर दिए भंडार मुरली वाले ने
जिसने तेरा नाम लिया है तूने उसको थाम लिया है
जिसका नाम न जाने कोई तूने उसका नाम किया है
किया है सबसे प्यार मुरली वाले ने
अब नैया लगा दो पार मुरली वाले ने किया बड़ा उपकार.......
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Meenu Sethi ji