top of page

कौन जगेगा सारी रात माँ के जगराते में

Kon jagega sari raat maa k jagrate mei

कौन जगेगा सारी रात माँ के जगराते में,
माँ के जगराते में माँ के जगराते में,

मां के जगराते में ब्रह्मा जी आए, ब्राह्मणी जी को संग में लाए,
वेद पढ़ेंगे सारी रात मां के जगराते में

माँ के जगराते में भोले जी आये, गौरा माँ को संग में लाये,
हाँ डमरू बजेगा सारी रात माँ के जगराते में,

माँ के जगराते में विष्णु जी आये, लक्ष्मी माँ को संग में लाये, @bhajanpotli
माया बरसेगी सारी रात माँ के जगराते में,

माँ के जगराते में राम जी आये, सीता माँ को संग में लाये,
वहां पायल बजेगी सारी रात माँ के जगराते में,

माँ के जगराते में कृष्णा जी आये, राधा रानी को संग में लाये,
हाँ मुरली बजेगी सारी रात माँ के जगराते में,

माँ के जगराते में सतगुरु जी आये, सारी संगत संग में लाये,
ज्ञान बटेंगा सारी रात मां के जगराते में,

माँ के जगराते में संगत भी आयी, ढोल मंजीरा संग में लायी,
वहां ताली बजेगा सारी रात माँ के जगराते में,

मां की जगराते में गणेश जी आए, रिद्धि सिद्धि संग में लाए,
लडडू बटेंगें सारी रात मां के जगराते में,

श्रेणी:

नवरात्रि भजन

स्वर:

Sangeeta Aggarwalji

bottom of page