top of page
गली गली मे शोर मचा है
Gali gali me shor macha h
गली गली में शोर मचा है गली गली में हला
मात कौशल्या के जन्मा है सोना सोना लला
बल्ले बल्ले बधाई सारे भगता नू
धनघडी धन्य भाग हमारा ऐसा शुभ दिन आया
हम भक्तो की रक्षा करने कान्हा देखो आया
बल्ले बल्ले बधाई सारे भगता नू
बल्ले बल्ले मिठाई सारे भगता नू
चाॅदी के पलने झूले बाबा डोर हिलाए
मात कौशल्या अपने लला को लोरी गा के सुनाऐ
बल्ले बल्ले बधाई सारे भगता नू
सोना सोना चाॅद सा मुखडा नजर नही लग जाऐ
लला के माथे पे मैया काला टीका लगाऐ
बल्ले बल्ले बधाई सारे भगता नू
बनवारी सब ताली बजाकर घर घर खुशी मनाओ
झूमो नाचो खुशी मनाओ जय जय कार लगाओ
बल्ले बल्ले बधाई सारे भगता नू
बल्ले बल्ले बधाई सारी संगता नू
श्रेणी:
राम भजन
स्वर:
Anita sobti
bottom of page