top of page
गौरी मैया आई है आज सुहागन तेरे लिये 🙏
Gauri Maiya aai h aaj suhagan tere liye
गौरी मैया आई है आज सुहागन तेरे लिये
संग में लाई है सुहाग सुहागन तेरे लिये
टीका भी लाई है बोरला भी लाई है
लाई है सिंदुरा लाल सुहागन तेरे लिये
गौरी मैया आई है आज सुहागन तेरे लिये
चूडियां भी लाई है कंगना भी लाई है
लाई है मेहंदी लाल सुहागन तेरे लिये #bhajanpotli
गौरी मैया आई है आज सुहागन तेरे लिये
पायल भी लाई है बिछिया भी लाई है
लाई है महावर लाल सुहागन तेरे लिये
गौरी मैया आई है आज सुहागन तेरे लिये
साड़ी भी लाई है घाघरा भी लाई है
लाई है चुनड़ी लाल सुहागन तेरे लिये
गौरी मैया आई है आज सुहागन तेरे लिये
श्रेणी:
सुहाग भजन
स्वर:
Sangeeta Aggarwalji
bottom of page