top of page
चंदा भी देख शरमाया
Chanda bhi dekh sharmaya
चंदा भी देख शरमाया, कान्हा जी तुम्हे किसने सजाया,
किसने सजाया तुम्हे किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया, कान्हा जी तुम्हे किसने सजाया
नजर आज तुझे लग ना जाए,
रूप तेरा मेरे मन को भाए,
मन मेरा घबराया, कान्हा जी तुम्हे किसने सजाया
दिल पे मेरे कर गई टोना,
देख के तेरा मुखड़ा सोना,
नशा तेरा हम पे छाया, कान्हा जी तुम्हे किसने सजाया
देख के तुझको हुई दीवानी,
दुनियां ने मेरी जानी कहानी,
तेरे प्यार ने मुझे नचाया, कान्हा जी तुम्हे किसने सजाया
#bhajan potli
देख के तेरा मुखड़ा सोना,
नशा तेरा हम पे छाया, कान्हा जी तुम्हे किसने सजाया
देख के तुझको हुई दीवानी,
दुनियां ने मेरी जानी कहानी,
तेरे प्यार ने मुझे नचाया, कान्हा जी तुम्हे किसने सजाया
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Sangeeta Kapur
bottom of page
