top of page

चिट्ठी राम जी के नाम लिख दो सीता मैया को प्रणाम लिख दो

Chitthi Ram ji ke naam likh do Sita Maiya ko pranam likh do

चिट्ठी राम जी के नाम लिख दो
सीता मैया को प्रणाम लिख दो

पहला नाम गणपति का लिख दो
संग में रिद्धि सिद्धि का लिख दो
नीचे चूहे का कमाल लिख दो सीता मैया को प्रणाम लिख दो

दूजा नाम ब्रह्मा विष्णु का लिख दो
संग में लक्ष्मी मैया का लिख दो
नीचे नारद का नाम लिख दो सीता मैया को प्रणाम लिख दो

तीजा नाम भोले बाबा का लिख दो
संग में गौरा मैया का लिख दो
भाई कार्तिक का नाम लिख दो सीता मैया को प्रणाम लिख दो

चौथा नाम मेरे श्याम जी का लिख दो
संग में राधा रानी का लिख दो
भाई दाऊ का नाम लिख दो सीता मैया को प्रणाम लिख दो

पंजवी चिट्ठी सारे संतों को लिख दो
संतो को लिख दो सारे भक्तों को लिख दो नीचे मेरा भी नाम लिख दो सीता मैया को प्रणाम लिख दो

श्रेणी:

राम भजन

स्वर:

Meenu sethi ji

bottom of page