top of page

जबसे मिला तू संवारे किस्मत सवर गई

Jab Se Mila Tu Sanvare Kismat Badal Gayi

जबसे मिला तू संवारे किस्मत सवर गई,
मेरी अँधेरी ज़िन्दगी अब रोशन हो गई,
जबसे मिला तू संवारे ..........

खेता रहा हु नाव मैं पतवार के बिना,
जन्मो जन्मो का संवारे तेरा दास मैं बना,
तेरी दया से अब मेरी हालत सुधर गी,
जबसे मिला तू संवारे ............

खाता रहा हु ठोकरे दर दर की मैं सदा,
हाथो को तूने थाम के चलना सिखा दिया,
तूने दखाई राह को मंजिल ही मिल गी,
जबसे मिला तू संवारे ...........

बाबा कभी ना छोड़ना अब साथ तू मेरा,
यु ही सदा तू थामाना अब हाथ ये मेरा,
तेरी मेहर से हर्ष की बगिया निखर गई,
जबसे मिला तू संवारे ...........

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sunita Khosla ji

bottom of page