top of page

जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले

Jab Se Sanvare Ne Pakda Mera Hath

जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले ॥
वो तो रहता मेरे हर पल साथ ॥
होगी मेरी बल्ले बल्ले,
हए मेरी बल्ले बल्ले,ओये मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले ॥

बिगाड़ा मुकदर मेरा पल में  सवारा है॥
डूबी हुई कश्तियो को दे दिया किनारा है ॥
मेरे होगे निराले ठाठ॥
होगी मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले ॥

सवाँरे के बिन मुझे कोई नी बहता है ॥
मेरा मेरे सांवरे से प्रेम का ही नाता है ॥
वाहंदी सांवरे ने प्रेम की गाँठ ॥
होगी मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले ॥

सँवारे के जैसा कोई और नही देखा है ॥
बिगरी हुई किस्मतो की बदले यह रेखा है ॥
अब तो मौज मैं कटे मेरी रात ॥
होगी मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले ॥

चित्र विचित्र का  यार यह पुराना है  ॥
मेरे सरकार का तो पागल जमाना है ॥
हम गरीबो की बड़ा दी औकात ॥
होगी मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले ॥

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sunita Khosla ji

bottom of page