top of page

झूला झूल रहे भगवान नंद के आंगन में

Jhula jhul Rahe Bhagwan nand ke angan mein

झूला झूल रहे भगवान नंद के आंगन में आंगन में हां आंगन में
झूला झूल रहे भगवान नंद के आंगन में

मात यशोदा पलना झुलावे
चेहरे पे मधुर मुस्कान नंद के आंगन में

भीड़ लगी है नंद के द्वारे
आया कौन सा ये मेहमान नंद के आंगन में

शिव शंकर दर्शन को आए
श्री कृष्णा गए पहचान नंद के आंगन में

प्रभु दर्शन की होड लगी है
क्या बालक बूढ़े जवान नंद के आंगन में

बाहर खड़ी गोप गोपियों
लिए हाथों में पकवान नंद के आंगन में

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Meenu Sethi ji

bottom of page