top of page
ढोल बजा के नच लो आया नंदलाला
Dhol bajake Nach Lo aaya nandlala
छट गई काली रात अंधेरी होया उजयाला,
ढोल बजा के नच लो आया है नंदलाला,
आया नंदलाला आया गोपाला
खुल गए सारे ताले ओये क्या बात हो गई, जन्मे जन्मे कन्हैया करामात हो गई,
पहरेदार सारे सुते रे गए, बंद कर बुहे सारे अगें ही बै गए,
टूट गए संगल खुल गए बुहे, टूट गया है ताला,
ढोल बजा के नच लो आया है नंदलाला
भादो की रात काली जन्मा मुरारी, देवते भी खुश सारे, नगरी भी सारी,
एक दूजे नू देण बधाइयां,मचया शोर निराला,
ढोल बजा के नच लो आया है नंदलाला भगड़ें पाके नच लो आया नंदलाला
रल मिल अज सारे भगडें पा लो, नचलो टप लो मंगल गा लो,
धरती के अज पाप कटन नू आया नंदलाला
#bhajan potli
ढोल बजा के नच लो आया है नंदलाला
#bhajan potli
श्रेणी:
जन्माष्टमी भजन
स्वर:
Sangeeta Kapur
bottom of page
