top of page

तुम्ही मेरे राम तुम्ही घनश्याम।

Tumhi mere ram tumhi ghanshyam

तुम्हीं मेरे राम तुम्हीं घनश्याम
तुम्हीं मेरे साईं तुम्हीं हो सहारा
तुम बिन प्रभु जी कौन हमारा
जग में है साचो तेरो नाम
तुम्हीं मेरे राम तुम्हीं घनश्याम

तुम संग बांधी जीवन की डोरी
पार लगा दो नैय्या मोरी
तम्हें लाखों बार प्रणाम
तुम्हीं मेरे राम तुम्हीं घनश्याम

पल पल पुकारूँ तुझे ही मैं ध्याऊ
तेरा दर छोड़ कृष्णा किस दर जाऊँ
शरण में ले लो भगवान
तुम्हीं मेरे राम तुम्ही घनश्याम

जीवन संवारो मुझे तुम ही तारो आस लिये हूँ यूँ न बिसरो
बिग्डी बना दो भगवान
तुम ही मेरे राम तुम्ही घनश्याम

सबका सहारा तू है
नय्या तू किनारा तू है
सबसे है ऊंचा तेरा नाम
तुम्ही मेरे राम तुम्ही घनश्याम।

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Pooja Taneja ji

bottom of page