top of page
तुम अगर बक्श देने का वादा करो
Tum agar baksh dene ka vada karo
तुम अगर बक्श देने का वादा करो
मैं सदा आपकी दीद पाता रहूँ
तुम हमेशा नजर के रहो सामने
मैं सदा आपके गीत गाता रहूँ
तुम अपना चाकर बनालो मुझे
गले से प्रभु गर लगालो मुझे
भूल जाऊंगा सारे जमाने के गम
उम्र भर मैँ सदा मुस्कुराता रहूँ
मैं द्वारे पर जीवन बिताऊँ तेरे
हर घड़ी गीत प्यारे मैँ गाऊँ तेरे
खत्म हो ना ये कभी सिलसिला
तुम बुलाते रहो और मैं आता रहूँ
दिल को अब कोई हसरत नहीं
अब किसी से मुझे मोहब्बत नहीं
मेरे होठों पे हरदम तेरा नाम हो
मैं सदा तेरी ज्योति जगाता रहूँ
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)
bottom of page