top of page

तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है

Tera sath hai to mujhe kya fikar hai

तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है, ये कान्हा तेरी रहमतो का असर है।
तेरा साथ है तो नहीं कोई चिंता ना अंधेरों का डर है
ये कान्हा तेरी रहमतो का असर है, तेरा साथ है तो-----

नजरें लगाये लाख जमाना मेरी मुस्कुराहट मेरी हर खुशी को,
नज़र क्या लगे मुझपे तेरी नज़र है, ये कान्हा तेरी रहमतो का असर है
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है, ये गुरु जी तेरी रहमतो का असर है।

बने चाहे दुश्मन जमाना ये सारा,
तू साथ है तो मुझे है गंवारा
क्या वो मिटे जो बना खुद के दम से, वो कैसे मिटे जिसको तूने सवारा, तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है ये कान्हा तेरी रहमतो का असर है----

तन्हा समझ के मुझको सफर में,
रहों में मुश्किल हजारों बिछाये,
वो थे बेखबर कि तू मेरा हमसफर है, ये कान्हा तेरी रहमतो का असर है
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है, ये कान्हा तेरी रहमतो का असर है।

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Pooja Taneja ji

bottom of page