top of page

तेरी भोली सी सूरत सांवरिया मेरे दिल में बसी जा रही है

Teri bholi si soorat sawariya mere dil me basi jaa rahi hai

तेरी भोली सी सूरत सांवरियां,
मेरे दिल में वसि जा रही है,
अब तो पहले से भी तेरी ज्यादा,
ना जाने क्यों याद आ रही है,

उन गोपियों से हम को मिलाना रास करते कहा वो बतादो,
प्यारी प्यारी कदम बिल की छइयां मेरे मन को तड़पा रही है,
तेरी भोली सी सूरत सांवरियां,
मेरे दिल में वसि जा रही है,

मिल भी जाओ ये रिश्ता पुराना,
कहा मिलो गे बता दो ठिकाना,
तुम को भूले पड़े हम कन्हियाँ,
अब चतेह की समज आ रही है,
तेरी भोली सी सूरत सांवरियां,
मेरे दिल में वसि जा रही है,

तेरी घुंगराली अलखो में गुजारी,
मेरी प्यासी ये दोनों आंखे,
कौन जाने मेरे इस मन की याद आद्दत बनी जा रही है,
तेरी भोली सी सूरत सांवरियां,
मेरे दिल में वसि जा रही है,

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page