top of page

दरबार तेरा मैया भक्तों ने सजाया है

Darbar Tera Maiya bhakton Ne sajaya Hai

दरबार तेरा मैया भक्तों ने सजाया है
पर्वत से चली आओ भक्तों ने बुलाया है

चंदन की चौकी पे अब आन विराजों मां
कब आओगी मैया मेरा दिल घबराया है

तेरी लाल चुनरिया मां भक्तों ने मंगाई है
अब आकर ओढो मां भक्तों ने पुकारा है

तेरे हाथों की मेहंदी भक्तों ने मंगाई है
अब आके लगाओ मां भक्तों ने बुलाया है

तेरे माथे का टीका भक्तों ने मंगाया है
तुम आकर पहनो मां भक्तों ने बुलाया है

श्रेणी:

देवी भजन

स्वर:

Meenu Sethi ji

bottom of page