top of page
दिल में बसा हुआ है मेरे प्यार आपका
दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका,
होता है रोज ख्वाब में दीदार आपका,
दिल में बसा हुआ है मेरे प्यार आपका।।
ओ कान्हा बंसी वाले, हकीकत यह बात है,
यह जान भी है आपकी, और संसार आपका,
दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका।।
उठती है जब भी दिल में, दीदार की तमन्ना,
मन में बना है मंदिर, और दरबार आपका,
दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका।।
जानूं ना पूजा वन्दन, कैसे करूं तुम्हारा,
किस विधि करूं तुम्हारा, सत्कार आपका,
दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका।।
दुनिया में बिन तुम्हारे, नहीं और पर भरोसा,
दर पर खड़ा मगर यह, लाचार आपका,
दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका।।
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
bottom of page