top of page
दिल मेरा चुराया कन्हैया ने,मुझको अपना बनाया
Dil mera churaya kanhiya ne
दिल मेरा चुराया कन्हैया ने
दिल मेरा चुराया कन्हैया ने,मुझको अपना बनाया
कन्हैया ने दिल मेरा चुराया.........
एक दिल है जो था वो भी तुम ले गये, जिंदगी भर
तडपने का गम दे गये, प्यार का रंग चढाया कन्हैया
ने,मुझको अपना बनाया........
कोई पागल कहे दीवानी कहे,तेरे खातिर जमाने के
ताने सुने,हमको ऐसा फँसाया कन्हैया ने,मुझको
अपना बनाया ........
इतना करके भी दर्शन दिखाता नहीं, तान मुरली की
मेथो सुनाता नहीं,ऐसा चक्कर चलाया कन्हैया ने
मुझको अपना बनाया .........
प्रीती चरनों में तेरी लगाई प्रभु,झूठी दुनिया भी मैंने
भुलाई प्रभु,ऐसा जादू चलाया कन्हैया ने,मुझको
अपना बनाया.........
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Sangeeta kapur ji
bottom of page