top of page
देखो नंदी पे चढ के आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया
Dekho Nandi pe chad k aaya Bhole Baba ne bayah rachaya
देखो नंदी पे चढ़के आया, भोले बाबा ने ब्याह रचाया ना टाई ना सूट ना पैरो में बूट, मृगछाला पहनके आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया, देखो नंदी पे चढ़के आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया.....
सिर पे लंबी लटा जैसे काली घटा, नागों का हार बनाया भोले बाबा ने ब्याह रचाया, देखो नंदी पे चढ़के आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया..
लाए किस किस को साथ भोले नाथ, भूतों की टोली लाया भोले बाबा ने ब्याह रचाया, देखो नंदी पे चढ़के आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया.....#bhajanpotli
सखियों गौरा से कहे भोले मन में हसे, ये कैसा दूल्हा आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया, देखो नंदी पे चढ़के आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया...
गौरा ढोलक बजाए भोला डमरू बजाए, देखो मिलन का समय है आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया, देखो नंदी पे चढ़के आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया.....
श्रेणी:
शिवरात्रि भजन
स्वर:
Sangeeta Aggarwalji
bottom of page