top of page

नैन से नैन अब तो मिलाओ

नैन से नैन अब तो मिलाओ ,कब तलक हमसें
बचते रहोगे ,हम चुरा लेगें दिल को तुम्हारे,
कब तलक पीछे हटते रहोगे नैन से नैन.........

काले नैनों के जादू से तुमने
जाने कितनो का सुख चैन लुटा
आज बारी तुम्हारी है कब तक
बंद पलकों को करके रहेगे नैन से नैन.....,..

इक दफा देखो नैना मिलाकर
नैनों में रख लेगे यू छुपा कर
भक्तों से तुम मिलने के वास्ते ही
सॉवरे तुम तरसते रहोगे नैन से नैन.........

मानो लाखों तुम्हारे है आशिक
हमसा आशिक न पर देखा होगा
तुम भी जिद पे हो हम भी जिद पर
आज बोलो क्या करके रहोगे नैन से नैन.........

तेरे मन्दिर के सामने ही
आज हमने भी डेरा लगाया
पट कभी तो खुलेगे क्या यू ही
शाम अंदर ही सजते रहेगे नैन से नैन..........

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

bottom of page