top of page

पट खोल दे मुरली वाले जरा हम दिल की सुनाने आये है

Pat khol de murli wale jara hum dil ki sunane aaye hai

पट खोल दे मुरली वाले जरा हम दिल की
सुनाने आये है जरा नजरें उठा कर देखो तो
सब तेरे दीवाने आये है पट खोल दे..........

तेरा नाम लिया मैं ने जब से बस लगन लगी
है हमें तब से जरा नजरें करम की बारिश हो
हम जग वालों के सताये है पट खोल दे.......

गर कोई शिकायत है तुझको दिल खोल के
कहदे ना मुझको कुछ आपकी सुनने आये है
कुछ अपनी सुनाने आये है पट खोल दे.......

तेरी चौखट पे सजदे जितने किये उसके सहारे
गम है जिये जरा करदे इनायत ए दिलभर हम
दामन फैलाने आये है पट खोल दे.........

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sangeeta Kapur ji

bottom of page