top of page
प्रीत मोहन से की इस भरोसे पे की
प्रीत मोहन से की इस भरोसे पे की चार दिन जिंदगी के गुजर जाएंगे,
क्या भरोसा था यह वक्त भी आएगा वादा करके वह हम से मुकर जायेंगे।।
कल जो राहों में वो इत्तेफाकन मिले, सुनके अरज़ो तमन्ना वो शरमा गए,
मुस्कुरा के कहा रास्ता छोड़ दो, हमको जल्दी है हम अपने घर जाएंगे।। प्रीत मोहन से-
ये मिली है खबर घर से निकले हैं श्याम, अब जाने ना जाने कहां जाएंगे,
बा वफा है तो वो मेरे घर आएंगे, बेवफा है तो कुबजा के घर जाएंगे।। प्रीत मोहन से-
ए मेरे दिल तू मान जा मान जा, श्याम है बेवफा उनसे दिल ना लगा
वो आएंगे आकर चले जाएंगे, तेरी प्रीति को बदनाम कर जाएंगे।। प्रीत मोहन से-
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
bottom of page