top of page
बंसी वालङेया अखियां तेरे नाल लङियां
Bansi waledeya ankhiya tere naal ladiyN
बंसी वालङेया अखियां तेरे नाल लङियां वास कोई ना चलेया मेरा मैं तां रोकीयां बडिया
बंसी वालडेया अखियां तेरे नाल लडीयां
दुनिया देनाल तोड़ के तेरे नाल जोड़ेया नाता
ओ तेरे नाल जोडे या नाता
तू ही मेरे सिर दा साईं तू ही मेरा दाता मोहन तू ही मेरा दाता
तेरे पीछे सब जग छड के तेरे द्वारे खड़िया
बंसी वालाडेया.......
जादो दियां ए लड़ी यां अखियां
मेरे रहे ना होश ठिकाने-२
तेरे बिना की हाल है मेरा है ए ते दिल मेरा जाने
कि वें भला मेै रोका दसदे हंजुआ दिया है लडियां
बंसी वालडे अखियां .......
देख के तेरा रूप सलोना ओ मोहन तेरे विच में खो गई
हां मोहन तेरे विच में खो गई
तेरे ना दी बनके जोगन हां मैं तो तेरी ही बस हो गई
मैं बिरहन नू तू अपना ले एवें ना कर तू अडीयां
ओ बंसी वालडेया.......
वास कोई ना.......
-
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Meenu Sethi ji
bottom of page