top of page

बज गए ढोल नगाड़े होए क्या बात हो गई

Baj gaye dhol nagade hoye kya baat hogayi

बज गए ढोल नगाड़े ओए क्या बात हो गई
जब से जन्मे कन्हैया करामात हो गई
शुभ दिन आया कि शुभ घड़ी आई बजने लगी बधाई
देखो देखो कान्हा मुस्कुराने लगे
जिसको देखो वही गुनगुनाने लगे
हो गए वारे न्यारे ओये क्या बात हो गई जब से जन्मे कन्हैया करामात हो गई।

जय हो तुम्हारी की जय हो तुम्हारी छवि है न्यारी न्यारी
ओ दाता दुखियों का सहारा है तू सबकी बिगड़ी बनाने वाला है तू और जमके खुशियों की बरसात हो गई।
जब से जन्मे कन्हैया करामात हो गई। बज गए ढोल नगाड़े ओए क्या बात हो गई जब से जन्मे कन्हैया करामात हो गई
रंगीन गुब्बारों से मंदिर सजाया
उसमें कान्हा जी तुमको बिठाया
तूने दर्शन दिखाया करामात हो गई।
मिल गए नैना से नैना ओए क्या बात हो गई मैंने छोड़ा जमाना तेरे साथ हो गई।
बज गए ढोल नगाड़े ओए क्या बात हो गई जब से जन्मे कन्हैया करामात हो गई।
खुल गए सारे ताले ओए क्या बात हो गई जब से जन्मे कन्हैया करामात हो गई
बज गए ढोल नगाड़े ओए क्या बात हो गई जब से जन्मे कन्हैया
करामात हो गई।।

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

राज बिरला जी

bottom of page