top of page

बड़ी कृपा तुम्हारी है

Badi kripa tumhari Hai

बड़ी कृपा तुम्हारी है श्री राधे और क्या मांगू
मेरी किस्मत सवारी है श्री राधे और क्या मांगू

मेरे कहने से पहले ही कमी होने नहीं देती
मेरी मुस्काती आंखों में नमी होने नहीं देती
दया कैसी ये न्यारी है श्री राधे और क्या मांगू

तुम्हारे नाम की चादर मैंने जब से ओडी है
भरम अब कुछ नहीं सिर पर सभी तुम पर ही छोड़ा है
बस ना-म की खुमारी है श्री राधे और क्या मांगू

करूं आभार में कितना मेरे जीवन में आने का
मेरे अवगुण छुपा डाले श्री राधे और क्या मांगू
मेरी किस्मत बदल डाली श्री राधे और क्या मांगू

बड़ी कृपा तुम्हारी है श्री राधे और क्या मांगू मेरी किस्मत सवारी है श्री राधे और क्या मांग
#bhajan potli

श्रेणी:

राधा रानी भजन

स्वर:

Sangeeta Kapur

bottom of page