top of page

बल्ले बल्ले दातिये नी बल्ले बल्ले

Balle balle datiye Ni balle balle

बल्ले बल्ले दातिये नी बल्ले बल्ले, बल्ले बल्ले दातिये ने बल्ले बल्ले, भगतां दे पै गई पल्ले माये नी तेरी बल्ले बल्ले

मैया तेरे आएगी तो शगन मनाएंगे, राहों में मैया तेरी नैन बिछाएंगे, चंदन की चौकी पर तुमको बिठाएंगे, जन्म जन्म की प्यास बुझायेंगे, नाचेंगे बनके झल्ले माये नी तेरी बल्ले बल्ले

हर युग मैया जी राज तुम्हारा है, हर प्राणी को मां तेरा ही सहारा है, जब जब मैया रानी तुमको पुकारा है, भक्तों का तूने मां काज सवारा है ,सब पर हुक्म तेरा चले, माये नी तेरी बल्ले बल्ले

कब से आस थी दर पे बुलाने की, पता न था तूने इतनी जल्दी मान जाना है, आज सारी दुनिया को हमने बताना है, मैया ने सबका नसीब जगाना है, पड़ गए इना दे पल्ले, माये नी तेरी बल्ले बल्ले
#bhajan potli

श्रेणी:

नवरात्रि भजन

स्वर:

Sangeeta Kapur

bottom of page