top of page

बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं

हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं ,
बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं !
आरती गाऊं प्यारे तुझको रिझाऊं!!-2
हे गिरिधर ...........

मोर मुकुट तेरे सिर पर सोहे,
प्यारी बंसी मेरे मन को मोहे !
देख छवि बलिहारी जाऊं!! -2
हे गिरिधर .........

चरणों से निकली गंगा प्यारी,
जिसने सारी दुनिया तारी !
इन चरणों में शीश नवा ओम!!-2
हे गिरिधर .........
व्यास दास के नाथ आप हो,
दुख सुख जीवन प्यारे ,साथ आप हो! इन चरनन ताज, अनंत न जाऊं!!-2 हे गिरिधर ...... . .

श्याम सुंदर तेरी आरती गाऊं! राधारमण तेरी आरती गाऊं !
कुंज बिहारी तेरी आरती गाऊं !
राधा माधव तेरी आरती गाऊं !
नंद के लाला तेरी आरती गाऊं!!

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

bottom of page