top of page

बिहारी घर मेरा बृज में बसा दोगे तो क्या होगा

Bihari ghar mera brij mai basa doge to kya hoga

बिहारी घर मेरा बृज में बसा दोगे तो क्या होगा
मुझे वो बांसुरी अपनी सुना दोगे तो क्या होगा
मुझे वो सांवरी सूरत दिखा दोगे तो क्या होगा

कभी तुम सामने आए कभी तुम हो गए ओझल
प्रभु यह बीच का पर्दा हटा दोगे तो क्या होगा
बिहारी घर मेरा बृज में बसा दोगे तो क्या होगा

मेरे गोपाल गिरधारी मेरे गोपाल बनवारी मुझे भी अपनी सखियों में मिला लोगे तो क्या होगा
बिहारी घर मेरा बृज में बसा दोगे तो क्या होगा

दयानिधि मैं तुम्हारे पास आने को तरसती हूं
मुझे खुद रास्ता अपना दिखा दोगे तो क्या होगा
बिहारी घर मेरा बृज में बसा दोगे तो क्या होगा

तेरा दीदार पाने को तरसती है मेरी नजरें अगर दासी को चरणों से लगा लोगे तो क्या होगा
बिहारी घर मेरा बृज में बसा दोगे तो क्या होगा

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Meenu Sethi ji

bottom of page