भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना
Bhagwan meri naiya us paar laga dena
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना ।
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना।
हम दीन दुखी निर्बल एक नाम जपे प्रतिपल
हम दीन दुखी निर्बल एक नाम जपे प्रतिपल
यह सोच दरस दोगे प्रभु आज नहीं तो कल
यह सोच दर्द दोगे प्रभु आज नहीं तो कल ।
जो बाग लगाया है फूलों से सजा देना
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना।
तुम शांति सुधारक हो तुम ज्ञान दिवाकर हो।
तुम शांति सुधारक हो तुम ज्ञान दिवाकर हो।
मम हंस चुगे मोती तुम मानसरोवर हो
मम हंस चुगे मोती तुम मानसरोवर हो ।
दो बूंद सुधा रस की हमको भी पिला देना
दो बूंद सुधा रस की हमको भी पिला देना
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना।
रोकोगे भला कब तक दर्शन दो मुझे
अब तुम रुकोगे भला कब तक दर्शन दो मुझे अभी तुम।
चरणों में लिपट जाऊं वृक्षों से लता जैसे
चरणों से लिपट जाऊं वृक्षों से लता जैसे
अब द्वार खड़ा तेरे मुझे राह दिखा देना
अब द्वार खड़ा तेरे मुझे राह दिखा देना ।
भगवान मेरी नैया को उस पार लगा देना।
भगवान मेरी नैया को पार लगा देना ,
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना।
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Shweta Owdhbal ji