भादौ का प्यारा मेला ये आया है,
Bhado ka pyara mela ye aaya h
भादौ का प्यारा मेला ये आया है,
हम सारे बच्चों को दादी ने बुलाया है,
जाएंगे झुंझणु हम-2 संदेशा आया है,
दादी ने बुलाया है,
भादौ का प्यारा मेला ये आया है,
हम सारे बच्चों को दादी ने बुलाया है!
झुंझणु नगरीया खूब सजेगी,
सज धज के दादी मेरी बनङी लगेगी,
कोई चूक ना जाना-2 मौका जो आया है,
दादी ने बुलाया है,
भादौ का प्यारा मेला ये आया है,
हम सारे बच्चों को दादी ने बुलाया है!
मंदिर से दादी सबकी बांट निहारे,
ममता लुटाए मैया बांह पसारे,
रिश्ता मां बेटे का-2 दादी ने निभाया है,
दादी ने बुलाया है, @bhajanpotli
भादौ का प्यारा मेला ये आया है,
हम सारे बच्चों को दादी ने बुलाया है!
अन्नू पे मां ने कृपा करी है,
मावङी से मिलने की आई घङी है,
अन्नू के मन में चाव घणी है,
मावङी से मिलने की आई घङी है,
शिवम ने जो चाहा-2 बिन मांगे पाया है,
दादी ने बुलाया है,
भादौ का प्यारा मेला ये आया है,
हम सारे बच्चों को दादी ने बुलाया है!
श्रेणी:
राणीसती दादी भजन
स्वर:
Sangeeta Aggarwalji
