top of page
भूखे है तेरे प्यार के हमें भी दीदार दे,
Bhukhe hai tere pyar ke
भूखे है तेरे प्यार के हमें भी दीदार दे,सावरें रंग
रसिया मोहन मेरे मन बसिया भूखे है तेरे………
मेरे दिल में बसी तेरी तस्वीर है,मेरी आँखों से सदा
बहता ये नीर है,के थक गई पुकार के हमें भी दीदार
दे सावरें रंग रसिया……….
कहेगी क्या दुनिया हमें परवाह नहीं,हमें तेरे सिवा
किसी की चाह नहीं,क्यों बैठे हो विसार के हमें भी
दीदार दे सावरें रंग रसिया……..
हमने इस जीवन की सौंपी तुम्हें डोर है,तुम्हारे बिन
मोहन मेरा ना कोई ओर है,हम आये सब हार के हमें
भी दीदार दे सावरें रंग रसिया………
ये भक्तों का प्रेम कन्हैया निभा लेना,के अपने दीवानों
मैं हमें भी मिला लेना,खडे है तेरे दवार पे हमें भी
दीदार दे सावरें रंग रसिया……….
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Sangeeta kapur ji
bottom of page