भोले बाबा वेद बने सरकारी
Bhole baba vaid bane sarkari
भोले बाबा वेद बने सरकारी
बाहर से एक बुढ़िया आई
बुढ़िया आई एक बुढ़िया आई
भोले बाबा देखो नब्ज हमारी
तेरी नब्ज बुढ़िया धक धक बोले
धक धक बोले बुढ़िया धक धक बोले
बुढ़िया तोहे लड़ने की है बीमारी
भोले बाबा वेद बने सरकारी
बाहर से एक बुढढा आया
बुढढा आया इक बुढ़ा आया
भोले बाबा देखो नब्ज हमारी
तेरी नब्ज़ बुढढे धक धक बोले
धक धक बोले बूढ़ढे धक धक बोले
बुढढे तोहे पीने की है बीमारी
भोले बाबा वेद बने सरकारी
बाहर से एक बहू आई
बहु आई एक बहू आई
भोले बाबा देखो नब्ज हमारी
तेरी नब्ज बहू धक धक बोले
धक धक बोले बहु धक धक बोले
बहू तुम्हे न्यारे की है बीमारी
भोले बाबा वेद बने सरकारी
बाहर से एक लड़का आया
लड़का आया एक लड़का आया
भोले बाबा देखो नब्ज हमारी
तेरी नब्ज छोरा धक धक बोले
धक धक बोले छोरा धक धक बोले छोरे तोहे बहूअर की है बीमारी
भोले बाबा वेद बने सरकारी
बाहर से एक लड़की आई
लड़की आई एक लड़की आई
भोले बाबा देखो नब्ज हमारी
तेरी नब्ज छोरी धक धक बोले धक-धक बोले छोरी धक धक बोले छोरी तोहे सेल्फी की है बीमारी
भोले बाबा वेद बने सरकारी
बाहर से ये सखियां आई
सखियां आई भोले सखिया आई
भोले बाबा देखो नब्ज हमारी
तेरी नब्ज सखियों धक धक बोले
धक धक बोले सखियां धक धक बोले सखियों तुम्हें चुगली की बीमारी
भोले बाबा वेद बने सरकारी
श्रेणी:
शिव जी भजन
स्वर:
Anita sobti