top of page
भोले बाबा से गौरा यूं बोली आज थोड़ी सी भांग में पियूंगी
Bhole Baba se gaura u boli Aaj thodi Si bhang mein piyungi
भोले बाबा से गौरा यू बोली आज थोड़ी सी भांग मै पीयुगी
कैसे लगती है सौतन हमारी आज इसको मैं पीके रहूंगी
भोले बोला सुनो गोरा प्यारी यह बस की नहीं बात तुम्हारी
भांग के रंग तुम क्या जानो इसको पी करके तुम क्या करोगी
गौरा ने भोले की एक न मानी और कटोरे में भांग को है छानी
हाथ में प्याला लेकर यूं बोली आज सुन लो पिया की सहेली
तुम में कितना है दम देख लूंगी
गोरा को मानो ऐसे लग रहा है जैसे कैलाश पर्वत हिल रहा है
बोली गौरा में फिर ना पियूंगी
यह गलती मैं फिर ना करूंगी
देख गोरा और भांग की यह उलझन
भोले ने दोनों को समझाया
गौरा से बोले भांग पिलाओ
भांग से बोले रंग को जामो
गंगा से भोले सबको नहलाओ
तुम तीनों की महिमा बढ़ेगी
श्रेणी:
शिव जी भजन
स्वर:
Meenu Sethi ji
bottom of page
