top of page

मुझे चरणों से लगा ले ओ श्याम मुरली वाले

मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले|
मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले|

भक्तों की तुमने कान्हा विपदा है टारी|
मेरी भी बाहें थामो आ के बिहारी
बिगड़े बनाए तुमने हर काम मुरली वाले|

मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले|
पतझड़ है मेरा जीवन बन के बहार आजा|

सुन ले पुकार कान्हा बस एक बार आजा|
बेचैन मन के तुम ही करार मुरली वाले|

मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले|
मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले|

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

bottom of page