मेरा नंबर मिला यो सखियों मैं शाम नाल गल करनी
Mera number milayo sakhiyo
मेरा नंबर मिलायो सखियों में श्याम नाल गल करनी
ओ पहला नंबर मथुरा मिलाया
घंटी बजी देवकी ने उठाया
वो तो चले गए गोकुलधाम शाम नाल गल करनी
मेरा नंबर मिलायोसखियों मैं शाम नाल गल करनी
ओ दूजा नंबर गोकुल मिलाया
घंटी बजी यशोदा ने उठाया
वो तो चले गए बरसाने धाम शाम नाल गल करनी
मेरा नंबर मिला यो सखियों में शाम नाल गल करनी
ओ तीजा नंबर बरसाने मिलाया
घंटी बजी राधा ने उठाया
वो तो चले गए वृंदावन धाम श्याम नाल गल करनी
मेरा नंबर मिला यो सखियों मैं शाम नाल गल करनी
ओ चौथा नंबर वृंदावन मिलाया
घंटी बजी ग वालों ने उठाया
वो तो चले गए सत्संग धाम श्याम नाल गल करनी
मेरा नंबर मिला यो सखियों मैं शाम नाल गल करनी
ओ पंजवा नंबर सत्संग मिलाया
घंटी बजी गुरुदेव ने उठाया
वो तो चले गए भगता दे नाल
शाम नाल गल करनी
मेरा नंबर मिला यो सखियों मैं शाम नाल गल करनी
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Meenu Sethi ji