top of page
मेरा मन झूम रहा
Mera Man jhoom Raha
मेरा मन झूम रहा मेरा मन झूम रहा ले ले के राधा नाम मेरा मन झूम रहा
जब जब लाडो तेरे बरसाने आऊं, ऊंची अटारी का दर्शन पाऊं और जाऊं मैं बलिहार, मेरा मन झूम रहा
मंगला दर्शन मै भी करूंगी, सोनी सेवा में भी करूंगी इतना करना उपकार मेरा मन झूम रहा
परिक्रमा मैं दौड़ी जाऊं, थक कर राधा नाम जो गांऊ सब संत मिले हर बार मेरा मन झूम रहा
बांध ले गठरी चल बरसाने, राधा रानी का दर्शन पाने मुझे मिलजाए मेरा यार मेरा मन झूम रहा
चरण कमल की सेवा दीजिए, करुणामयी करुणा कर दीजिए दासी की सुनो पुकार मेरा मन झूम रहा
#bhajan potli
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर:
Sangeeta Kapur
bottom of page