top of page
मेरे बांके पिया दिल तुमको दिया
Mere banke bihari piya dil tumko diya
मेरे बाकें पिया दिल तुमको दिया दिल में
तुमको बसाया मजा आ गया,दर्दे दिल की
दवा अब ना तेरे सिवा,सुख ऐसा है पाया
मजा आ गया मेरे बाकें पिया.......
मैनें दरशन किये बडे आंनद से,कोई बाहर
ना भेजे ये ब्रिज़धाम से,आँख उनकी मिले
जब मेरी आँख से,दिल में सूरत समाई
मजा आ गया मेरे बाकें पिया......
बडे भाग्य से मैनें तुझे पा लिया बृजधाम
में मुझको बसा ही लिया,अपने परिवार को
यार संसार को,यू तुमसे मिलाकर मजा आ
गया मेरे बाकें पिया.........
कहीं जाने की मुझको जरूरत नहीं,मुझे बाकें
की सेवा से फुरसत नहीं,मन में भक्ति का
सागर उमडने लगा,ऐसा लाड लडाकर मजा
आ गया मेरे बाकें पिया.........
मैं तो तेरी मोहोबत में पागल हुई,अपने
दिलभर की ऐसी दीवानी हुई,प्रिय दासी
ने पाई रहमत तेरी,तेरी रहमत को पाके मजा
आ गया, मेरे बाकें पिया.........
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
संगीता कपूर जी
bottom of page