top of page
मैंने जो देखा श्याम को दीवाना हो गया,
Maine jo dekha shyam ko diwana ho gaya
मैंने जो देखा श्याम को दीवाना हो गया,
मुरली की तन सुन के मैं मस्ताना हो गया,
मैंने जो देखा श्याम को दीवाना हो गया,
एह सँवारे सलोने तेरी अदा पे मैं,
तेरे हुसन का दीवाना मस्ताना हो गया,
मैंने जो देखा श्याम को दीवाना हो गया,
दिल में सलोनी संवरी सूरत समा गई,
होठो पे श्याम नाम का अफसाना हो गया,
मैंने जो देखा श्याम को दीवाना हो गया,
प्यारी छवि निहार के पागल ही हो गया,
दुनिया को भूल बैठा हु बेगाना हो गया
मैंने जो देखा श्याम को दीवाना हो गया,
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
BRIJVASI Dewakar Sharma ji
bottom of page