top of page
मैंने मेंहदी लगाई रे कृष्ण नाम की
Maine mehwndi lagai re krishan naam ki
मैंने मेंहदी लगाई रे कृष्ण नाम की, मैंने बिदियाँ
लगाई रे कृष्ण नाम की,मेरी चुडियों में कृष्ण,
मेरी चुनरी में कृष्ण,मैनें नथनी गढाई रे कृष्ण
नाम की,मैने मेंहदी लगाई रे कृष्ण नाम की……
मेरे नैनों में गुकुल वृन्दावन, मेरे प्राणो में मोहन
मनभावन,मेरे होठों में कृष्ण मेरे हिर्दय में कृष्ण
Bhajan potli
मैनं बिदियाँ लगाई रे कृष्ण नाम की……….
अब छाया है कृष्ण अंग अंग में,मेरा तन मन रंगा
है कृष्ण रंग में,मेरा प्रीतम है कृष्ण मेरा जीवन है
कृष्ण,मैने माला बनाई रे कृष्ण नाम की……..
मैंने मेंहदी लगाई रे कृष्ण नाम की…….
#vivahgeet
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Sangeeta kapur ji
bottom of page